रानीगंज/रानीगंज शहर में पर्यावरण संरक्षण के ऊपर विभिन्न संस्थाओं का गठन करके पूरे शहर वासियों को जागरूक किया है समाजसेवी अनूप सराफ ने। अनूप सराफ के पुत्र साकेत एवं बहू निकिता के वैवाहिक कार्यक्रम में पर्यावरण संबंधित फ्रेंड्स क्लब के सभी सदस्य बधाई देने एवं वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। संस्था के अध्यक्ष महेंद्र बगड़िया ने कहा कि रानीगंज एवं आसपास के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का जो अभूतपूर्व योगदान हम लोगों ने संस्था के जन्मदाता अनूप सराफ के नेतृत्व में किया है उसके लिए दिल से हम लोगों ने उन्हें सलाम करते हैं। संस्था के सचिव मुकेश बरनवाल ने कहा कि विभिन्न तरह के पारिवारिक कार्यक्रम में संस्था की तरफ से उपहार स्वरूप लोगों को एक पौधा भेंट करके पौधे की देखभाल करने का अनुरोध जनता से किया जो महिम आज सफल है। इस अवसर पर वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।