सिविल सर्जन धनबाद द्वारा तम्बाकू रोकथाम हेतु कार्यशाला का आयोजन

चिरकुंडा।सिविल सर्जन धनबाद द्वारा तम्बाकू रोकथाम हेतु कार्यशाला का आयोजन चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के सभागार में मंगलवार को किया गया।कार्यशाला में पदाधिकारियों,कर्मियों व सफाई कर्मियों को तम्बाकू के सेवन से होने वाले नुकसान तथा तम्बाकू उपयोग की रोकथाम हेतु किये जाने वाले प्रयासों को करने का प्रशिक्षण दिया गया।इसकि जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान व सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में किसी भी दुकान में अगर नशीले पदार्थ पाए जाते हैं व पकड़ाए जाने पर 200 रू फाइन किया जाएगा अगर चलान काटा जाता है तो सजा का भी प्रावधान है साथ ही दुकान का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।मौके पर जिला समन्वयक राहुल कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता शुभांकर,नगर मिशन प्रबंधक अरुण बड़ाईक,सुपरवाइजर अनिल साव,रवि प्रजापति,चिन्मय बनर्जी,अमर दास,ओंकार नाथ श्रीवास्तव,बैजू साव,अनूप कुमार, सफाई कर्मी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?