आसनसोल, 4 मार्च 2024पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने चलती ट्रेनों पर पथराव करने तथा रेलवे लाइन पर अनधिकृत अतिक्रमण के विरुद्ध एक जागरूकता अभियान चलाया, जो रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/बराकर और रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/धनबाद के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा 03.03.2024 को संयुक्त रूप से बराकर स्टेशन, प्रधानखांटा स्टेशन, बरवाडीह स्टेशन के पास विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया था। स्थानीय लोगों को चलती ट्रेनों पर पथराव के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। स्थानीय लोगों ने अपराध और पकड़े जाने पर सजा के बारे में भी जानकारी दी और ट्रेन में यात्रा के दौरान ग्रामीणों, जनता और यात्रियों की संरक्षा व सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। इस सिलसिले में रेलवे प्रशासन ने स्थानीय जनता के बीच स्थानीय भाषा में इश्तेहार (पंपलेट) और पर्चियां (हैंडबिल) बांटे हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए उनका परामर्शन भी किया गया। इस प्रकार का अभियान रेल उपयोगकर्ताओं के बीच जागरूकता पैदा करने की एक पहल है।