चिरकुंडा। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चिरकुंडा नगर परिषद वार्डों में जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया ताकि क्षेत्र के नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
इसकि जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान ने कहा कि वार्ड संख्या 15 में विभाग के कर्मी व सुपरवाइजर द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा गया व मतदान करना क्यों जरूरी है उसके बारे में भी लोगों को समझाया गया।
उन्होने कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने सभी 21 वार्डों में ‘स्वीप’ के तहत बीएलओ के साथ नगर परिषद के सुपरवाइजर व कर्मी डोर टू डोर जाकर क्षेत्र में मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए सूचना देकर जागरूक करेगें।उन्होने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए माइकिंग व मीटिंग भी कराई जाएगी साथ ही मैराथन भी कराई जाएगी।उन्होने शहर वासियों से आह्वान किया है कि मतदान के महत्व को समझें व मतदान अवश्य करें।मौके पर नगर परिषद के सिटी मिशन मैनेजर अरुण बड़ाईक,सुपरवाइजर अनिल साव,ओंकार नाथ श्रीवास्तव,अनूप कुमार,बैजू साव ,रवि प्रजापति ,अभिजीत तिवारी,चिन्मय बनर्जी ,अमर दास आदि थे।