चिरकुंडा। चिरकुंडा-पंचेत रोड स्थित जुनकुदर बाजार के समीप अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर के दूसरे यूनिट का शुभारंभ किया गया मौके पर स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों के साथ स्कूल प्रबंधकीय कमेटी के सचिव नीलय गढ़याण,प्राचार्य अशोक वर्मा व आशा स्वर्णकार मौजुद थे।उन्होंने बताया की सरस्वती विद्या मंदिर चिरकुंडा में पूर्व से ही संचालित है और इस बार कमेटी द्वारा एक नया प्रयोग किया गया और एक किड्स स्कूल का शुभारंभ जुनकुदर फाटक स्थित बाजार के समीप किया गया जहां छोटे बच्चों को क्लास नर्सरी से 2 तक की पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों को काफी दूरी हो जाने के वजह से बच्चों के अभिभावक को ले जाने व ले आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
जिस कारण विद्यालय प्रबंधन द्वारा यह दूसरे यूनिट का शुभारंभ किया गया।मौके पर उपस्थित सचिव निलय गाढयान ने बताया कि यह एक छोटी सी शुरूआत विद्या मंदिर में प्रयोगात्मक शिक्षा ,आधुनिक शिक्षा,के साथ साथ सांस्कृतिक ज्ञान के समावेशित शिक्षा प्रदान की जाएगी।