कुल्टी।पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 58 स्थित सतईसा मोड़ इलाके मे आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के सहयोग से 16 मीटर ऊँची 9 लाख 54 हजार 82 रुपए की लागत से हाई मास्ट लाईट व 20 लाख 65 हजार 9 रुपए की लागत से एलईडी स्ट्रीट लाईट का उद्घाटन शुक्रवार को अड्डा के वाईस चेयरमेन सह पश्चिम बर्धमान तृणमूल के जिला चेयरमेन व वार्ड संख्या 58 के तृणमूल पार्षद संजय नोनिया ने शिला पट्टीका का अनावरण कर स्विच ऑन करते हुए नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया, हम बताते चलें की हाई मास्ट लाईट व एलईडी स्ट्रीट लाईट जिटी रोड से सीतारामपुर जाने वाली रास्ते मे लगाया गया है, जिससे वर्षों से अंधेरे मे आने- जाने वाले लोगों को काफी राहत मिली है, इलाके के लोगों की असुविधा को देख उनकी सुविधा के लिए उठाई गई इस कदम को लेकर लोगों मे ख़ुशी का माहौल है, लोगों का कहना है की उनके इलाके मे दिन के वक्त तो आने -जाने मे किसी भी तरह की कोई दिक्कत और समस्या नही थी पर शाम होने के बाद उनको अंधेरे मे इलाके से गुजरने मे काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता था, जिसके लिये उन्होने तृणमूल पार्षद संजय नोनिया से चर्चा भी की थी जिसके बाद संजय नोनिया ने इलाके की समस्या को आसनसोल नगर निगम के अधिकारीयों व जिला प्रशासन सहित अड्डा के सामने रखा जिसके बाद संजय नोनिया के उस पहल पर वर्षों से चली आ रही इलाके की समस्या शुक्रवार को दूर हुई, इस दौरान मौके पर तृणमूल कुलटी ब्लॉक के अध्यक्ष कंचन राय, चेम्बर ऑफ कोमर्ष से गुरमीत सिंह, अशोक सिंह, धर्मवीर नोनिया, सुनील भारती, महेश भारती, शिवजी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे,