आसनसोल:कुल्टी के लोकप्रिय विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार जी द्वारा एससी समाज को किया गया वादा आज पुरा किया जा रहा है। विधायक जी ने चुनाव के समय एससी समाज को वादा किये थें कि कुल्टी विधानसभा में बाबा साहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर जी का आदमकाय मुर्ती की स्थापना किया जायेगा जो आज सेल बर्नपुर के सहायता से नियामतपुर इस्को रोड के मोड़ में स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है इसी के तहत बर्नपुर सेल के ऑफिसरगण उक्त स्थान का दौरा किया एवं मुर्ती जल्द से जल्द लगाने का कार्य को पुरा करने का भरोसा दिया। इस कार्य के लिए एससी समाज के लोगों द्वारा कुल्टी के लोकप्रिय विधायक जी को धन्यवाद किया।