कोलकाता, 1 मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। यहां शुक्रवार को वह आरामबाग में 7500 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। जबकि शनिवार को कृष्णानगर में 15 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शीलान्यास करना है। दोनों जगहों पर पीएम की जनसभा भी होगी। उसके पहले राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने एक सोशल मीडिया अभियान चलाया है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी से दो सवालों के जवाब पूछ रहे हैं। पार्टी ने “आए हो तो बता कर जाओ” हैश टैग के साथ सोशल अभियान चलाया हुआ है।
तृणमूल का मोदी से पहला सवाल है, “हमारे 100 दिन के कार्यकर्ताओं के ‘मन की बात’ आप कब सुनेंगे?” आपकी सरकार ने उस क्षेत्र को धन आवंटित करना बंद कर दिया है। ममता बनर्जी की सरकार बंगाल के सभी वंचित श्रमिकों को 100 दिन के काम का भुगतान कर रही है।
दूसरा सवाल राज्य में विपक्ष के नेता को लेकर है। तृणमूल ने पूछा है ‘सीबीआई एफआईआर में नामित शुभेंदु अधिकारी को क्या आप पार्टी से निकालेंगे?