रानीगंज– : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय बंगाल दौरे पर अपने विशेष विमान से अंडाल एयरपोर्ट पहुंचे.जहां प्रधान मंत्री का स्वागत करने अंडाल हवाई अड्डे पर पश्चिम बंगाल सरकार के कानून व न्यायपालिका और श्रम मंत्री मलय घटक पहुंचे और गुलदस्ता भेंट किया. प्रधानमंत्री दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से हवाई मार्ग से शुक्रवार सुबह 10:15 बजे अंडाल के काजी नजरूल हवाईअड्डे पहुंचे. सुबह 10:35 बजे प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान में सवार हुए और झारखंड के सिंधी के लिए रवाना हुए। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री वहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के बाद वह उसी विमान से हुगली के आरामबाग पहुंचेंगे. वहां जनसभा में शामिल होंगे.सभा के बाद प्रधानमंत्री राजभवन जाएंगे. प्रधानमंत्री का शनिवार को राजभवन से कृष्णानगर में एक सार्वजनिक सभा में शामिल होने का कार्यक्रम है। अंडाल हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट एस, पोन्नाम्बलम, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम मौजूद थे। भाजपा के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, जिला महासचिव छोटन चक्रवर्ती और अन्य उपस्थित भाजपा नेता पहुंचे थे.।