रानीगंज। रानीगंज के बाबा श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह के दौरान गुरुवार को बाकुड़ा की विधायक चंदना बावड़ी सम्मलित हुई,श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने आई विधायक चंदना बाउड़ी ने कहा की मैं सनातन धर्म पर विश्वास रखती हूं। इसलिए मैं यहां आई हूं, मै इस प्रकार के कार्यक्रम में अवश्य जाने का प्रयास करती हूं। उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए कहा कि मैं महिला होने के नाते जानती हूं कि एक महिला का दर्द क्या होती है ।संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ है वह घटना समाज को शर्मसार कर दी है। मैं वहां गई थी लेकिन रास्ते में ही रोक दी गई। पुलिस प्रशासन प्रशासनिक अधिकारी आज सभी टीएमसी कांग्रेस की ओर से ऐसे घटनाओं को दबाने की कोशिश करते हैं। मैं मर जाऊंगी पर टीएमसी कांग्रेस से लड़ती रहूंगी। क्योंकि आज दानव का रूप अख्तियार जिस रूप से की है। इसका जवाब हम लोग देंगे। आज देश के तेजस्वी प्रधानमंत्री भरपूर कोशिश कर रहे हैं। इस देश को विश्व गुरु बनाने की। हम लोग उनके मिशन के साथ हैं ।मरना मंजूर है लेकिन मैदान नहीं छोडूंगी ।पहले भी हमारे क्षेत्र में काफी संत्रास कर हमारे क्षेत्र के लोगों पर अत्याचार जुलुम की गई लेकिन मैं उन महिलाओं में से नहीं हूं जो मैदान छोड़ दूं। उनके साथ विशेष रूप से रानीगंज कोयलांचल के विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख मनोज सराफ भी उपस्थित थे।
