
रानीगंज/ रानीगंज एनएसबी रोड के वाटिका भवन में आसनसोल लोकसभा के टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री ने सबसे पहले प्रत्याशी के रूप में मेरा नाम की घोषणा की उन्होंने मुख्यमंत्री को तहे दिल से धन्यवाद दिया एवं कहा कि आसनसोल लोकसभा चुनाव में पिछली बार जनता ने मुझे जितने वोटो से जिताया था इस बार आप सभी से निवेदन है कि ऐसा रिकॉर्ड दर्ज करें कि पश्चिम बंगाल ही नहीं भारत स्तर पर सांसद चुनाव का सबसे ज्यादा वोट आपके सांसद को मिले । रानीगंज के विधायक, संगठन के जिला प्रमुख नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती एवं रानीगंज के सभी पार्षदों से निवेदन किया कि इस बार आसनसोल लोकसभा चुनाव में टीएमसी प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत हासिल करवाए। इस अवसर पर जिला प्रमुख नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि रानीगंज के सभी पार्षद मिलकर अपने-अपने क्षेत्र में लोगों सुख-दुख में शामिल हो एवं जनता की समस्या का निदान करें जनता को अपने समर्थन में ले ताकि इस बार के चुनाव में सर्वश्रेष्ठ वोट पश्चिम बंगाल में आसनसोल प्रत्याशी को मिले। इस मौके पर रानीगंज टीएमसी ब्लॉक के अध्यक्ष रूपेश यादव, विधायक तापस बनर्जी, बोरो अध्यक्ष मुजम्मिल शहजादा , संगठन के संदीप भालोटीया एवं सभी पार्षद उपस्थित थे।
