
रानीगंज/कोयला क्षेत्र में संस्कृति एवं खेल पद्धति विकसित करने के उद्देश्य से दिवंगत किसान नेता बीरेन चटर्जी की स्मृति में रानीगंज के तिराट गांव में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. रविवार की सुबह रानीगंज थाना कमेटी द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन सारा भारत कृषकसभा के जिला सचिव प्रियब्रत सरकार ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी शामिल हुए. पूर्व विधायक रुनु दत्ता समेत किसान नेता भी मौजूद रहे. नेताओं ने कहा कि बीरेन चटर्जी को रानीगंज की पंचायत समिति के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था और वह क्षेत्र के विकास के साथ-साथ संस्कृति और खेल प्रथाओं को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध थे। इस अवसर पर 260 प्रतियोगियों ने भाग लिया। दौड़, लंबी कूद, गेंद फेंक, तीरंदाजी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।
