चिरकुंडा।चिरकुंडा शहीद चौक में बुधवार की संध्या युवा राजद द्वारा पुलवामा में हुए शहीदों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।मौके पर मौजुद युवा-राजद जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा उर्फ बिट्टू मिश्रा ने शहीद हुए वीरो को श्रद्धांजली अर्पित करता हुए कहा कि पुलवामा हमले को आज पांच साल पूरे हो गए है जम्मू-कश्मीर जिले मे हुए इस आतंकी हमले मे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। अपने राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।भारत में 14 फरवरी काले दिन के रूप मे मनाया जाता है । एक आतंकी 200 किलो विस्फोटक से लदा वाहन के जरिए सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया और आत्मघाती हमला किया जिसमे 40 जवान शहीद हुए और 35 से ज्यादा जवान घायल हुए थे।
इस काफिले मे 78 गाडीयां थी और 2500 सौ से ज्यादा जवान थे । इन जवानो के बलिदानी का देश सदा ऋणी रहेगा क्योंकि खुफ़िया एजेंसियो ने 8 फरवरी को ही अलर्ट जारी कर दिया था तो सवाल उठता है कि ऐसी जघन्य घटनाओ से पहले जरूरी कदम क्यो नही उठाए गए आखिर किसकी चूक से इतनी बडी घटना हुई आज तक इसका खुलासा क्यो नही किया गया घर के अंदर बैठे दोषियो की पहचान कर उनको सजा क्यो नही दि गई।
आज इस मंच के माध्यम से युवा-राजद धनबाद जिला केंद्र सरकार से अपील करता है की अपने अनमोल जवानो की शहादत किसकी भूल थी उसका खुलासा जल्द से जल्द किया जाए।
मौके पर सुनीता सिंह,लालबाबू यादव,सुनील रजक,रंजन शर्मा, मो सनी,मो जाॅनी,संतोष साव, पूजा गुप्ता,हरेराम यादव,मोहन यादव, उपेन्द्र यादव आदि थे।