चिरकुंडा। चिरकुंडा के विभिन्न स्कूलों,कालेज,कोचिंग सेंटर व चौक चौराहों पर वसंत पंचमी का पर्व सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।क्षेत्र के एसजीडी मोडर्न स्कूल,स्वामी विवेकानंद स्कूल,अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर,सेंट मेरी स्कूल,स्कूल ऑफ कंपीटिशन,एससीपीआरपी वोमेंस कालेज,एसएचएमएस इंटर कालेज,वर्मा क्लासेज सहित विभिन्न मोहल्लों व चौक चौराहों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।मोडर्न स्कूल में वसंत पंचमी पर विद्यार्थियों को इस पर्व का महत्व व उपयोगिता बताई गई वसिष्ठ पीले पुष्प सहित वसंती वस्त्र से मां सरस्वती का पूजन किया गया।स्कूल के प्राचार्य जुबिन बोस व उप प्रधानाचार्य जौली दत्ता ने सभी को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर प्री स्कूल,एलजी और यूकेजी के बच्चो सहित सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती को पुष्प समर्पित करके सफल जीवन की कामना की।