
कुल्टी।कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के संकतोड़िया इसीएल ग्राउंड की निकट सरस्वती पूजा के उपलक्ष में कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल एवं टीएमसी यूथ द्वारा साड़ी वितरण प्रोग्राम किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वसीम उल हक तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष सैयद महफूज हसन वरिष्ठ समाज सेवी सह पूर्व पार्षद रोहित नोनिया एससी एसटी ओबीसी के जिला अध्यक्ष समीर बुरी उपस्थित थे। उनके साथ अतिथि के रूप में टीएमसी,पार्षद टुंपा चौधरी ,चंदन आचार्य ,टोनी लोहिया, सुबल चक्रवर्ती ,पप्पू सिंह ,अली हुसैन मुन्ना, अब्दुल बारी ,चंगेज खान ,सुब्रतो सिन्हा, विनोद शव ,जतीन गुप्ता, कुर्बान अली,मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम के उपमीर वासिम उल हक तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष सैयद महफूज हसन वरिष्ठ समाजसेवी रोहित नेनिया को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर उपमेयर ने सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे पर बल दिया। उन्होंने जरूरतमंदों के बीच स्थित साड़ी वितरण करने के लिए अमजद अंसारी एवं राजा मोबीन को धन्यवाद ज्ञापन किया उन्होंने कहा की कुल्टी ब्लॉक अल्पसंख्यक सेल कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष अमजद अंसारी और टीएमसी यूथ नेता मोबिन राजा के द्वारा इस सरस्वती पूजा के उपलक्ष में साड़ी वितरण करने का कार्य काफी सराहनीय कार्य हैं। हमारे भारत की संस्कृति विभिन्नता में एकता के संस्कृति रही है। हम लोग हिंदू ,मुस्लिम, सिख, इसाई सब एक साथ मिलकर कार्य करते हैं और एक दूसरे के सुख-दुख में हमेशा सहयोग के लिए खड़े रहते है । उन्होंने कहा कि हर सक्षम आदमी को जरूरतमंद लोगों को आगे आकर करना इनकी मदद करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमारा कुल्टी विधानसभा क्षेत्र हमेशा से भाईचारे का एक मिसाल रहा है ,और हम सब मिलकर आगे भी इस मिसाल को बनाए रखेंगे। हर जरूरतमंद को मदद करने का हर प्रयास करेंगे।
वही अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सैयद महफूज हसन ने कहा कि पूर्व पार्षद रोहित नोनिया एक सामाजिक व्यक्ति है और हमेशा जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ा दिखते हैं। वह पढ़ाई का क्षेत्र में हो या किसी को सामाजिक कार्य में आगे आ कर लोगों का मदद करते हैं। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
