
कोलकाता। श्री श्याम प्रेमी ग्रुप (बांधाघाट) के तत्वावधान में आगामी रविवार दिनांक 11 फरवरी को तृतीय श्री श्याम निशान शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। शोभायात्रा रविवार को 18, गोविंद बनर्जी लेन बांधाघाट हावड़ा से सुबह 8 बजे धुसड़ी धाम के लिए प्रस्थान करेंगी। संस्था के महासचिव अनिल शर्मा ने बताया कि तृतीय यह शोभायात्रा श्यामप्रेमियों के लिए बिल्कुल निःशुल्क रखी गयी है। उन्होंने सभी श्याम प्रेमियों से इस यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है।
