
रानीगंज ; रानीगंज शहर में निर्मित हो रहा है श्री श्याम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठान को लेकर आमंत्रण पत्र श्याम प्रेमी रानीगंज नगर के साथ-साथ आसपास के भक्तों के यहां वितरण की जा रही है। इस अंचल का अलौकिक मंदिरों में से एक होगा। जहां भगवान सूर्य के उदयवाण दृश्य और सूर्य अस्त का दृश्य दिखेगी। आस्था का केंद्र के रूप में इस मंदिर को भक्त जानेंगे पूरे भारतवर्ष से लोग इस मंदिर को देखने आएंगे।

18 फरवरी से इस मंदिर का भव्य महोत्सव शुरू होगा। महोत्सव आगामी 22 फरवरी तक चलेगा। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए हैं। यहां श्री श्याम बाबा के साथ सालासर बालाजी, श्री राणी सती, भगवान शिव परिवार ,ओंकारेश्वर, श्री श्याम बाल मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी पवन केजरीवाल, विष्णु सराफ , एवं शंकर अग्रवाल ने बताया कि 18 फरवरी को कलश शोभायात्रा के साथ प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत होगी। साथ ही श्री सालासर धाम के कथा वाचकों द्वारा श्री हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। 19 फरवरी को श्री राणी सती दादीजी का मंगल पाठ और 20 फरवरी को श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ होगा।
21 फरवरी को मंदिर में प्रतिष्ठित का नगर परिक्रमा की जाएगी । 22 फरवरी को भजन का आयोजन किया गया है। सयोजक बिनोद बंसल ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में भारी संख्या में भक्तों का समागम होगी। रानीगंज वाशियो के लिए पहला अवसर है, जब सामूहिक उत्सव यहां मनाई जा रही है ।वर्ष 2020 में श्री श्याम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। श्याम भक्त महिलाएं भी कलश यात्रा की तैयारी में लगी हुई है कलश को सजाने का काम कर रही है।
