आसनसोल, 8 फरवरी, 2024:श्री चेतना नंद सिंह, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने आज मधुपुर स्टेशन पर 22465 मधुपुर जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल बाबा बैद्यनाथधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का औचक निरीक्षण किया।
श्री चेतना नंद सिंह ने ट्रेन की समग्र सफाई, शौचालयों की स्थिति, पानी के नल और उसके प्रवाह तथा बर्थ की स्थिति और हाउसकीपिंग आदि की जाँच की और इसमें आवश्यक सुधार लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया!
मंडल रेल प्रबंधक /आसनसोल ने ब्रिज गार्डर के प्रतिस्थापन के लिए 11.02.2024 को मेगा ब्लॉक कार्य से पहले नवापात्रा-मथुरापुर सेक्शन में ब्रिज नंबर 623 का भी निरीक्षण किया।इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक के साथ नामित शाखा अधिकारीगण भी शामिल थे।