आसनसोल से राम भक्तों के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या धाम के लिए हुई रवाना,श्रद्धालुओं जय श्री राम के नारे लगाते निकले

आसनसोल । प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में बने नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी। राजनीतिक जानकारों का अनुमान है कि भारतीय जनता पार्टी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने का फायदा आने वाले लोकसभा चुनाव में जरूर मिलेगा भाजपा की तरफ से भी यही प्रयास किया जा रहा है कि इसको लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके और आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले इसी को देखते हुए बंगाल में भी भाजपा द्वारा इसी रणनीति के तहत श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या मे रामलला की दर्शन के लिए लगभग 25 ट्रेनों का इंतजाम किया गया है। इन ट्रेनों को आस्था स्पेशल ट्रेन नाम दिया गया है। इनके जरिए बंगाल के राम भक्तों को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए ले जाया जा रहा है। बुधवार की रात ऐसे ही एक ट्रेन से लगभग 1500 राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए। इस ट्रेन को रवाना करने आसनसोल रेलवे स्टेशन पर पुरुलिया के भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, भाजपा के प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेन्दु मुखर्जी, भाजपा विधायक लखन घोरुई विशेष रूप से उपस्थित थे। इनके अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक भी यहां उपस्थित थे। पुरा आसनसोल रेलवे स्टेशन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि लगभग 500 वर्षों के इंतजार के बाद वह शुभ घड़ी आई जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई। 22 जनवरी को पूरे देशवासियों ने टीवी और सोशल मीडिया पर उस अद्भुत दृश्य को प्रत्यक्ष किया। लेकिन अब राम भक्तों की इच्छा है कि वह खुद जाकर भगवान राम के चरणों में अपना शीष झुकाएं। राम भक्तों की इस इच्छा को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की ओर से देश के विभिन्न क्षेत्रों से इस तरह के आस्था स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। बंगाल से भी लगभग 25 ट्रेन उपलब्ध कराई गई है, जिससे कि राम भक्त अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हिंदूयों के लिए नहीं पूरे 140 करोड़ से भी ज्यादा भारतवासियों के लिए आनंद की घड़ी है। सभी अयोध्या जाकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के दर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए विशेष ट्रेनों के इंतजाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों में सुरक्षा के काफी अच्छे इंतजाम है। इसके साथ ही यहां पर राम भक्तों के लिए भोजन आदि की भी व्यवस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?