रानीगंज– अंडाल ब्लॉक के दक्षिण खंड में युवा तृणमूल कांग्रेस की और से लोकसभा चुनाव के लिये दीवार लिखाई के साथ प्रचार शुरू किया।इस दौरान तृणमूल युवा कांग्रेस के राज्य सचिव कौशिक मंडल ने कहा की लोकसभा चुनाव काफ़ी नजदीक आ गया है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शत्रुघ्न सिन्हा का नाम सामने लाया है जिससे युवा तृणमूल कांग्रेस के सभी सदस्यो में उत्साह का माहौल है।अगली बार भी शत्रुग्न सिन्हा नें लगभग 3 लाख वोटो सें जीत हासिल की थी और इस बार भी हमलोगों का लक्ष्य है की 3 लाख वोटो सें जीत हासिल करना है।इसीलिए आज से दीवार लिखाई के साथ इस चुनाव का प्रचार शुरू हुआ।इस दौरान तृणमूल युवा कांग्रेस अंडाल ब्लॉक सभापति पप्पू कुंडू, दक्षिण खंड अंचल सभापति कांता बाउरी, पंचायत सदस्य खोमा रानीमंडल उपस्थित रही।