चिरकुंडा।चिरकुंडा शहिद चौक के समीप एक निजी लॉज में मासस युवा मोर्चा का मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मासस नेता संतु चटर्जी ने की वहीं मुख्य रूप से पूर्व विधायक अरुप चटर्जी मौजूद थे।पूर्व विधायक चटर्जी ने कहा कि आगामी चुनाव के मद्दे नजर रखते हुए मासस के विचारधारा से प्रभावित होकर युवाओं का झुकाव मासस की तरफ बढ़ी है वहीं आगामी लोकसभा चुनाव,निकाय का चुनाव आदि में मासस अपनी उपस्थिती दर्ज करायेगी युवा मासस के मिलन समारोह से मासस के विचारधारा को मजबूती मिलेगी।मंच का संचालन मानिक लाल गोराई ने किया वहीं मौके पर कल्याण राय,सुबिर चटर्जी,बादल बाउरी,रामजी यादव,रोशन मिश्रा,वरुण दे,नांटू गोस्वामी,रवि रंजन सिंह आदि थे।