मकान खाली करने को लेकर मकान मालिक व आरजेडी नेता के लोगों के बीच मारपीट व अभद्र व्यवहार

 

चिरकुंडा।चिरकुंडा थाना क्षेत्र के चिनप के पिछे स्थित मोहुल डंगाल बस्ती में मकान मालिक व भाड़ेदार के बीच घर खाली करने को लेकर रविवार को आपस में दोनों पक्षों के बीच मारपीट,अभद्र व्यवहार व पैसा मांगने की लिखित शिकायत चिरकुंडा थाने में दोनों पक्षों द्वारा दर्ज कराई गई है इतना ही नहीं थाना परिसर में भी दोनों पक्षों के बीच तिखी नोक झोंक हुई।
इस संबंध में चिरकुंडा थाना में मकान मालकिन पिंकी गुप्ता ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है की राजद नेता राजेश मिश्रा उर्फ बिट्टू मिश्रा जो कि मेरे मकान में किराए पर रहता है रविवार को वहां जाने पर उसने मेरा हाथ पकड़ लिया और सुनीता सिंह के साथ मिलकर मेरे पहने हुए कपड़े फाड़ डालें व जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगे तथा बोला कि मेरे खिलाफ आरजेडी के नेता घमंडी यादव के साथ मिलकर प्रेस वर्ता करवाती हो मैं तुझे व तेरे पति अशोक गुप्ता को जान से मरवा दूंगा और मुझे सबके सामने भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और यह भी बोला कि मुझे 5 लाख रू दोगे तो तुम्हारा घर खाली करूंगा। वहीं दूसरे पक्ष के राजेश कुमार मिश्रा उर्फ बिटु मिश्रा ने लिखित शिकायत में कहा है वे राजनीति करने के लिए किराए पर पिंकी गुप्ता से मकान को लिए हैं और इसको लेकर दो बार एग्रीमेंट भी 11-11 माह का करवा चुके हैं 2023 में अप्रैल माह में एग्रीमेंट खत्म होने पर फिर से अशोक गुप्ता पिंकी गुप्ता के जो पति हैं मेरे पास आकर आगे एग्रीमेंट करने के लिए ले गए परंतु भाड़ा₹7000 बोले मेरे द्वारा डॉक्यूमेंट का जेरोक्स भी दिया गया वहीं वकील से घर खाली करने के लिए उनके द्वारा नोटिस भी जारी किया जब मैं अशोक गुप्ता से बात किया तो उनके द्वारा यह कहा गया कि दो-तीन दिन के अंदर में घर खाली कर दें आपका एग्रीमेंट खत्म हो चुका है।मुझे सूचना मिली कि रविवार को मेरे आवासीय कार्यालय में पिंकी गुप्ता व उनके पति अशोक गुप्ता व कुछ महिलाओं के समूहों को लेकर मेरे आवासीय कार्यालय में प्रवेश कर गए हैं और मेरे आवासीय कार्यालय के साफ सफाई करने वाली दायी जो कार्य कर रही थी और वहीं पूजा गुप्ता नामक एक कार्यकर्ता भी मौजूद थीं जिनके साथ अशोक गुप्ता व उनके महिलाओं के समूह द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया तथा पूजा गुप्ता के साथ गाली गलौज व उनके साथ गलत हरकत भी अशोक गुप्ता द्वारा किया गया उन्होंने घटना की सूचना फौरन थाना प्रभारी को दी मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनों पक्ष को
थाने में बुलाई और दोनों पक्षों के तरफ से लिखित शिकायत की मांग की गई दोनों पक्ष लिखित शिकायत ‌ दिए।
चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनिल सिंह ने कहा कि दोनो तरफ से लिखित शिकायत दर्ज की गई मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?