रानीगंज : रानीगंज के सामाजिक संस्था वॉइसलेस की तरफ से रानीगंज थाना प्रभारी सुदीप दास गुप्ता को विदाई दी गई आपको बता दें कि सुदीप दास गुप्ता का तबादला हो गया है आज वॉइसलेस संस्था की तरफ से उनको विदाई दी गई।
इस मौके पर वॉइसलेस संस्था के अध्यक्ष सौरव मुख़र्जी,सचिव प्रसून चक्रवर्ती,प्रदीप बाजोरिया अनूप जोशी,समरेश दास,तमाम सदस्यगण मौजूद थे।
इस दौरान संस्था के सदस्य प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि सुदीप दास गुप्ता एक ऐसे पुलिस अधिकारी थे जिन्होंने सभी लोगों को साथ लेकर चलने में महारत हासिल की थी उनके कार्यकाल के दौरान रानीगंज में कानून व्यवस्था की स्थिति में जैसे सुधार हुआ था ठीक है इस तरह उनके नेतृत्व में रानीगंज में उनके नेतृत्व में सामाजिक कार्य भी किए गए थे उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा वॉइसलेस को सहयोग प्रदान किया यह उनके लिए बड़े दुख की घड़ी है कि जब वह रानीगंज से जा रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वह जहां भी जाएं संगठन के सभी सदस्यों के साथ उनका संबंध बना रहेगा।
वही सुदीप दास गुप्ता ने कहा कि वॉइसलेस संस्था की जितनी तारीफ की जाए कम है बेजुबान जानवरों की देखरेख उनको खाना खिलाना इस संस्था का काम है और जिस तरह से लगातार कई सालों से यह संस्था कम कर रही है। वह जहां भी रहे इस संस्था से वह जुड़े रहेंगे और इस संस्था के लिए जो कुछ भी संभव होगा वह जरूर करेंगे।