चिरकुंडा। अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर चिरकुंडा उपर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगन में चिरकुंडा सनातन धर्म समिति के बैनर तले सूर्योदय सेवा समिति के सदस्यों की बैठक बुधवार को संपन्न हुई।समिति के सभी सदस्य इसकी तैयारी को लेकर घर-घर जाकर अक्षत वितरण व हर घर जाकर भगवा झंडा लगा रहे हैं।समिति द्वारा प्रत्येक घरों में 22 को दीपक जलाने के लिए निःशुल्क दीपक बांटे जा रहे हैं व जिन्हें तेल की जरूरत है उन्हे तेल भी दी जा रही है।इसकि जानकारी देते हुए समिति के श्याम गाडिया ने बताया कि गांजा गली मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास दो दिवसीय 21 से 22 जनवरी तक अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा।मौके पर
श्याम गाड़िया गुड्डू साव,टोनी माधोगड़िया,राजकुमार जिंदल, पप्पू शर्मा, आनंद शर्मा,रोहित खरकिया,रवि निगानिया,विजय अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल आदि थे।