रिसड़ा ; स्वामी विवेकानंद जयंती ( युवा दिवस) के पावन अवसर पर मार्निंग ग्लोरी स्कूल श्री इंजीनियरिंग कॉम्प्लेक्स, रिसड़ा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के अध्यक्ष अशोक दूबे तथा चेयरमैन संजय दूबे के नेतृत्व में किया गया। मुख्य अतिथि रहे रिसड़ा नगर पालिका के चेयरमैन श्री विजय सागर मिश्र । 18 नंबर के पौर पार्षद सुख सागर मिश्र, समाज सेवी सुनील सिन्हा, तारकेश्वर श्रीवास्तव, वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार डा. एस.आनंद, जितेन्द्र तिवारी, राजकिशोरी दूबे, शोभा दूबे एवं गब्बर मिश्र के साथ गंगा सागर तिवारी , सुरेश तिवारी , रामजीत रामआदि मौजूद रहे।
विजय सागर मिश्र ने छात्रों को मानसिक व शारीरिक रूप से सक्षम बनाने और उन्हें खेलकूद के प्रति जागरूक करने के लिए मार्निंग ग्लोरी के समूचे स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि अल्प समय में ही इस अंगेजी माध्यम के स्कूल ने जो सराहनीय कार्य किया है वह काबिले तारीफ है। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में भाग लिया तथा उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका संग सभी शिक्षिकाओं ने अभिभावकों को भी इस आयोजन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले अभिभावकों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर भारी दर्शक भी तालियां बजाकर छात्रों का प्रोत्साहन करते रहे।