रानीगंज। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आमरासोता फांड़ी प्रभारी आईसी मानव घोष का तबादला हो गया है । इस तबादले को देखते हुए सन ऑफ बंगाल न्यूज की तरफ से आईसी मानव घोष को सम्मानित किया गया इस मौके पर सन ऑफ बंगाल के एडिटर इन चीफ जाहिद अनवर वरिष्ठ पत्रकार सम्राट दास सब एडिटर सोहराब अंसारी कानूनी सलाहकार मोहम्मद इमरान सलाहकार डॉ. वास्ती अंसारी सहित सन ऑफ बंगाल की टीम ने आईसी मानब घोष को सम्मानित किया पहले उत्तरीय ओढ़ाकर फिर सन आफ बेंगल की तरफ से एक सर्टिफिकेट देकर उनको सम्मानित किया गया ।इस मौके पर आईसी मानब घोष ने कहा के रानीगंज के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया और मैं इन लोगो को कभी नहीं भुल पाउंगा । और जिस तरह पुलिस की ड्यूटी करते हुए रानीगंज के लोगो ने भी मेरा बहुत साथ दिया उसे भी मैं ताउम्र याद रखूंगा। उन्होंने सन आफ बेंगल का भी धन्यवाद दिया और कहा कि मैं सन ऑफ बंगाल न्यूज़ का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं और साथ ही रानीगंज के सब मीडिया प्रेस बंधु ने भी मुझे सपोर्ट किया या मैं जहां भी रहूं रानीगंज के लोग मेरे दिल के अंदर रहेंगे । इस मौके पर सन ऑफ़ बंगाल के एडिटर इन चीफ जाहिद अनवर ने कहा कि मानव घोष सिर्फ एक पुलिस अधिकारी नहीं थे वह रानीगंज के अभिभावक के रूप में बन गए थे जिस तरह से एक अभिभावक अपने बच्चों की हिफाजत करता है मानव घोष ने ठीक उसी प्रकार से रानीगंज के लोगों की हिफाजत की उन्होंने कहा कि मानव घोष ने न सिर्फ एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी की भूमिका बखूबी निभाई बल्कि उन्होंने पुलिस तथा जनता के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में भी सार्थक कदम उठाए उनके नेतृत्व में रानीगंज वासियों ने पुलिस का वह मानवीय चेहरा देखा जिसे रानीगंजवासी कभी नहीं भूल पाएंगे उन्होंने कहा कि पुलिस महकमें में तबादला एक स्वाभाविक चीज है लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं जिनके चले जाने से एक बहुत बड़ा शून्य हो जाता है मानव घोष उन्हीं अधिकारियों में से एक है।