कोलकाता, 9 जनवरी । शास्त्रीय संगीत के मशहूर गायक उस्ताद रशीद खान का निधन मंगलवार को हो गया है। वह 55 वर्ष के थे। कोलकाता के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। इसकी सूचना मिलने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल जा पहुंची। बनर्जी ने कहा कि प्रोस्टेट कैंसर के कारण कोलकाता के अस्पताल में इलाज करा रहे संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान का में निधन हो गया। हमने उनके इलाज में सर्वश्रेष्ठ कोशिश की लेकिन बचाना संभव नहीं हो सका। मुख्यमंत्री ने कहा, यह पूरे देश और संपूर्ण संगीत जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि राशिद खान नहीं रहे।
जिस निजी अस्पताल में खान को भर्ती कराया गया था, उसके एक अधिकारी ने कहा, अपराह्न लगभग 3:45 बजे उनका निधन हो गया।”
अधिकारी ने बताया कि सेहत बिगड़ने की वजह से संगीतकार को गहन चिकित्सा कक्ष में जीवन रक्षक प्रणाली और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। पिछले महीने सेरेब्रल अटैक के बाद संगीतकार की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई थी। रामपुर-सहसवान घराने से ताल्लुक रखने वाले खान, घराने के संस्थापक इनायत हुसैन खान के परपोते हैं।