आसनसोल। बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता को कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई ईसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. समीरन दत्ता ने गुरुवार को ईसीएल सीएमडी का अतिरिक्त पदभार ग्रहण कर लिया. सीएमडी ने ईसीएल • मुख्यालय पहुंचकर सबसे पहले शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.इस मौके पर ईसीएल के अधिकारियों ने उनका स्वागत गुलदस्ता भेंटकर किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और कई दिशा-निर्देश दिए. ज्ञात हो कि समीरन दत्ता के कार्यकाल में बीसीसीएल ने 20 प्रतिशत से अधिक सीएजीआर ग्रोथ हासिल की है।