चिरकुंडा।चिरकुंडा बाबा जोरावर सिंह जी व बाबा फतेह सिंह जी के धर्म की रक्षा के लिए सर्वत्र सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए चिरकुंडा के सरसापहाड़ी स्थित गुरु नानक मिशन स्कूल प्रांगण में मंगलवार को वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कीर्तन समागम का आयोजन किया गया। स्कूल से कुमारधुबी बाजार स्थित गुरुद्वारा तक प्रभात फेरी निकाली गई।मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है।उन्होने कहा कि 9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को गोविंद सिंह जी के पुत्रों के साहिबजादों बाबा जोराबर सिंह व बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा।इस अवसर पर बच्चों का भाषण प्रतियोगिता का आयोजन व भजन कीर्तन किया गया। मौके पर विधायक अपर्णा सेन गुप्ता के अलावे डब्लू बाउरी,जयप्रकाश सिंह,अनिल यादव,अखिलेश तिवारी,निर्मल सिंह,डीएन पाठक, भूपेंद्र सिंह,रंजीत गुप्ता,बंटी अग्रवाल,हरदेव सिंह,दलजीत कौर,रिंकी कौर,रानी कौर, हरजीत कौर, गुरप्रीत कौर, सुखविंद्र कौर आदि थे।