चिरकुंडा। चिरकुंडा एसजीडी मोडर्न स्कूल चिरकुंडा के सीनियर बच्चों का प्रीमियर कैम्पस में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मौके पर मुख्य रूप से स्कूल के चेयरमैन अरून अग्रवाल,प्राचार्य जुबिन बोस व पवन गढ़याण मौजुद थे।प्रतियोगिता की शुरूआत चार अलग-अलग सदनो की मार्च पास्ट से हुई।छठी से नवमी तक के बच्चों ने ड्रील की शानदार प्रस्तुती की। 200 मीटर का इंटर हाउस रिले रेस का आयोजन किया गया जिसमे मोडर्न स्कूल के अलावे वैली पब्लिक स्कूल व डाॅन बास्को के बच्चो ने भाग लिया।बच्चो के माता-पिता के लिए भी खेल का आयोजन किया गया।मौके पर ग्यारहवीं के बच्चों द्वारा ईएनटी प्रोजेक्ट से संबंधित फूड स्टाल लगाया गया।प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियन येलो हाउस के बच्चे रहे।प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को पुरस्कृत व प्रमाण पत्र दिया गया।
वहीं संध्या में भूतपूर्व विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।