अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के मैराथन में दौड़े 2 हजार लोग  

कोलकाताः राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा ही युवाओं प्रोत्साहित करती है और राज्य में युवाओं को कैसे आगे रखा जाए इस पर विशेष ध्यान भी देती है। युवाओं को महत्व देने के मामले में युवाओं के दिल के धड़कन अभिषेक बनर्जी भी प्रेरणा स्त्रोत है। इसी के तहत कोलकाता के 21 नंबर वार्ड में अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से मैराथन दौड़ के सीजन-1 का आयोजन किया गया। नीमतल्ला फायर स्टेशन के समीप इस मैराथन को महासंघ के पश्चिम बंगाल कार्यकारी अध्यक्ष अमित मिश्रा ने झंडा दिखाकर रवाना किया। इस मैराथन में कोलकाता समेत आस-पास के इलाके से आये लगभग 2000 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। मैराथन में बच्चों और महिलाओं की तादाद देखने लायक थी। नीमतल्ला फायर स्टेशन के शुरू हुआ मैराथन मालापाड़ा,गणेश टॉकीज, शोभाबाजार, अहिरीटोला, जोराबागान होते हुए 5 किमी की दूरी तयकर आनंदमयी मंदिर के समक्ष समाप्त हुआ। उत्तर कोलकाता के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, विधायिका डॉ शशि पांजा और जोड़ासांकू के विधायक विवेक गुप्ता, 20 नंबर वार्ड के पार्षद विजय उपाध्याय की प्रेरणा से 21 नंबर वार्ड में लोगों के बीच सेवा मूलक कार्यों को लेकर अमित मिश्रा हमेशा तत्पर रहते हैं। अमित मिश्रा का कहना है की मैराथन दौड़ बच्चों को प्रोत्साहित करेगा। जो भविष्य में बंगाल की गरिमा को उज्जवल करेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन कोलकाता स्तर का था आगामी दिनों में इस मैराथन को राज्य स्तर पर करने की योजना है। कार्यक्रम की सफलता में अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के सभी कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *