चिरकुंडा।चिरकुंडा के पत्रकार की माता 57 वर्षिय तारामुनी मिश्रा का गुरूवार की सुबह निधन हो गया।पिछले कुछ दिनों से वे काफी बीमार चल रहे थे।वे अपने पीछे पति के अलावे चार पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गए हैं।उनके निधन की सूचना से निरसा-चिरकुंडा अंचल पत्रकार संघ के सदस्यों व आस-पास के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई और पत्रकार व आस-पास के लोग उनके आवास मेढ़ा स्थित ईसीएल कालोनी पहुँचकर परिजन को ढांढस बंधाया। उनका दाह संस्कार जिला बकसर स्थित उनके गांव बड़का सिंघनपुरा में शुक्रवार को किया जाएगा।पत्रकार आशुतोष के पिता हरेन्द्र मिश्रा ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत बरमुरी ओसीपी में सीनियर मैकेनिक के पद पर कार्यरत हैं।शोक व्यक्त करने वालों में निरसा-चिरकुंडा अंचल पत्रकार संघ के सदस्यों के अलावे पूर्व विधायक अरूप चटर्जी,कांग्रेसी नेता सुरेश चंद्र झा,चिरकुंडा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष डबलू बाउरी,पूर्व उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह,प्रो अरून कुमार,संजय सिंह,चंदन तिवारी आदि थे।
