जामुड़िया। ईसीएल के सर्वेक्षण विभाग द्वारा कंपनी कर्मियों में कौशल विकास और उनके श्रम की उपयोगिता सिद्धि हेतु एक अभियान चलाया गया, जिसके तहत खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) द्वारा संचालित सर्वेक्षक योग्यता प्रमाण-पत्र (कोयला) की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सुयोग्य कर्मियों का अन्वेषण किया गया और उन्हें इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया गया। इच्छुक कर्मियों को मानव संसाधन विकास विभाग के मार्गदर्शन में सीतारामपुर स्थित खान बचाव केंद्र में प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। योग्यता प्रमाण पत्र संबंधित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए कर्मियों की तैयारियाँ करवाई गई, फलस्वरूप 07 दिसंबर, 2023 को आयोजित परीक्षा में दो कंपनी कर्मियों नामशः कुनुस्तोड़िया कोलियरी के श्री सयन चट्टोपाध्याय एवं केंद्रा क्षेत्र के बहुला कोलियरी के श्री देबोब्रत पात्र ने हुयी परीक्षा में उतीर्ण अंक प्राप्त किए। इन कर्मियों को श्रम मंत्रालय एवं खान सुरक्षा महानिदेशालय के प्रावधानों के तहत कोयला खानों में सर्वेक्षक के रूप में कार्य करने के लिए अधिकृत किया जाएगा।
खनन कार्यबल को सुदृढ़ करने वाले इस अभियान की सफलता पर सफल कर्मियों को निदेशक (कार्मिक) महोदया द्वारा सम्मानित किया
