रानीगंज / अदबर्तन सोशल वेलफेयर अंडाल के खांदरा द्वारा संचालित ओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुर्गों को रानीगंज लायंस क्लब की महिला विंग गरिमा के तत्वाधान में शीतकाल के मौसम में ऊनी वस्त्र प्रदान किए गए। गरिमा की चेयरपर्सन प्रीति खेतान ने कहा कि लायंस क्लब का रानीगंज की तरफ से विगत कई वर्षों से लगातार समाज सेवा का अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है इसी के मदेनजर हम लोग गरीब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं वृद्धा आश्रम मे रहने वाले बुजुर्गों के साथ दो पल खुशी का बिताना काफी अच्छा लगा उनके चेहरे पर भी खुशियां देखने को मिली एवं संस्था के सभी सदस्य के आंखों में आंसू छलक पड़े। इस मौके पर लायंस क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे। लायंस क्लब की नूपुर सिंन्हा , युवा समाजसेवी पवन बाजोरिया एवं गोपाल खेड़िया ने बतलाया कि आजकल के युग में मनुष्य इतना भौतिकवादी हो गया है कि वह केवल भौतिक सुखों की कामना करता रहता है लोगों को अपनी अंतर अंतरात्मा को जगाने की जरूरत है एवं अपने घर के बुजुर्गों का आदर करना चाहिए । उन्होंने कहा कि आश्रम में बुजुर्गों से मिलना एवं उनके साथ दो पल बिताना बहुत अच्छा लगा उनसे सुख दुख की बातें शेयर की एवं उनके चेहरे पर खुशियां देखी गई। इस मौके पर लाइंस गरिमा की लक्ष्मी बाजोरिया, शीतल बाजोरिया ,उर्मिला खेतान, पूनम सतनालिका,राजश्री खेमानी, मधु गुप्ता ,शशि तोड़ी ,फयजा क्यूम, प्रीति श्रॉफ, संदीप केडिया, मुकेश गुप्ता, महेश कालोटिया ,सज्जन टिंबरेवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।