
वरिष्ठ-युवा पत्रकारों ने प्रेस क्लब में किया अभिनंदन
जयपुर। वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जाने पर विभिन्न पत्रकार संगठनों की ओर से मंगलवार को नारायण सर्किल स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब में राजस्थान के वरिष्ठतम पत्रकार मिलाप चन्द डंडिया के सानिध्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रदेश और राजधानी के वरिष्ठ और युवा पत्रकारों ने गोपाल शर्मा का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। अपनों के बीच अपनों से सम्मानित होने के मौके पर गोपाल शर्मा ने कहा कि मेरे लिए आज का दिन विधानसभा में जाने से भी अधिक खुशी का दिन है। पत्रकारिता की यात्रा के बाद राजनीतिक जीवन की शुरुआत में अपनों का साथ मुझे आनंदित करने के साथ गौरव का अनुभव करवा रहा है। उन्होंने कहा कि वे पत्रकारों की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करेंगे।

गोपाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के पत्रकारों ने अभाव और सीमित संसाधनों के बीच रहकर हंसते-हंसते श्रेष्ठ पत्रकारिता की है। सच के प्रति प्रतिबद्धता पत्रकारिता की पहली पहचान है। यहां के पत्रकारों की प्रदेश में एक अलग पहचान रही है। इस चुनाव में पत्रकार की प्रतिष्ठा को कम आंकने का प्रयास किया गया था, लेकिन पत्रकारों ने इसका माकूल जवाब दिया है। पत्रकारों के हित में करें योग्यता का उपयोग: शर्मा गोपाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की पत्रकारिता और पत्रकारों के प्रेम से बढ़कर जीवन का कोई मूल्य नहीं है। उन्होंने नई पीढ़ी के पत्रकारों से आह्वान किया किहमारी योग्यता में कमी नहीं आनी चाहिए। अपनी योग्यता का उपयोग पत्रकारों के हितों के लिए करना चाहिए। अहंकार पर विनम्रता की जीत: डंडिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार मिलाप चंद डंडिया ने इस मौके पर कहा कि गोपाल शर्मा की जीत से संपूर्ण पत्रकार जगत में खुशी की लहर है। उनकी जीत अहंकार पर विनम्रता की विजय है। उन्होंने ऐसे व्यक्ति को पराजित किया, जो आकंठ अहंकार में डूबा हुआ था। वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि गोपाल शर्मा पत्रकार के साथ लेखक भी हैं। इन्होंने अनेक हस्तियों पर पुस्तक लेखन किया है। युवा पत्रकारों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर प्रदेश भर के पत्रकारों ने गोपाल शर्मा का शॉल, साफा, माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधारमण शर्मा ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान का आग्रह किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा, विनोद भारद्वाज, पिंकसिटी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एल.एल. शर्मा, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, नीरज मेहरा, अभय जोशी, किशोर शर्मा, मुकेश मीणा, जार के पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा, एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमलेश शर्मा, विकास शर्मा, रोशनलाल शर्मा, तरुण जैन सहित सैकड़ों पत्रकार, प्रेस क्लब की संपूर्ण कार्यकारिणी मौजूद रही। प्रेस क्लब के महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने आभार जताया। मंच संचालन क्लब के कोषाध्यक्ष राहुल गौतम ने किया।
