नकली सोना का सिक्का बेचने के आरोप में तीन गिरफ्तार

नकली सोना का सिक्का बेचने के आरोप में तीन गिरफ्तार

हुगली, 22 नवंबर । जिले के तारकेश्वर के मुख्तारपुर इलाके में बुधवार को स्थानीय लोगों ने राम सीता अंकित नकली सोने के सिक्के बेचते हुए तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार उनके पास से 30 से ज्यादा नकली सोने के सिक्के बरामद हुए हैं। पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों लोगों का घर दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग इलाके में है।

पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार बुधवार दोपहर तीनों लोग तारकेश्वर के अलग-अलग इलाकों में सिक्के बेच रहे थे। वे लोगों को समझा रहे थे कि ये सिक्के उन्होंने खेत में काम करते समय मिले हैं। शक होने पर कुछ लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि तारकेश्वर इलाके में पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। नकली सोने के सिक्के खरीदकर कई लोग हजारों रुपये गंवा चुके हैं।

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान तीन लोगों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ये सिक्के सियालदह से 25 रुपये में खरीदे थे जिसे उन्होंने अलग-अलग इलाकों में हजारों रुपये की बिक्री भी की है। इस बार उनका निशाना तारकेश्वर था। पुलिस फिलहाल यह जानने की कोशिश कर रही है कि ऐसे लोगों के गिरोह में कितने लोग शामिल हैं और उन्होंने किन-किन लोगों को ठगा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *