कोलकाता, २० नवंबर २०२३ सोमवार, सोसायटी बेनिफिट सर्किल द्वारा छट पर्व के सुअवसर पर प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में, कोलकाता के आउट्रम घाट स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में रविवार १९ नवंबर दोपहर १:०० बजे से प्रारंभ होकर सोमवार २० नवंबर सुबह १०:०० बजे तक लगातार चालू रही। इस शिविर में हजारों भक्तों ने सेवा लाभ उठाया। शिविर के सुचारू रूप से संपन्न होने में अध्यक्ष पवन बंसल के साथ गुड्डू मिश्रा, अजय मिश्रा, मिस रश्मिका दास, बंदना जैसवाल, मनीष परशुरामका, बिनोद अग्रवाल, अनु मिश्रा, अरुण झुनझुनवाला आदि की उपस्थिति एवं सहयोगिता का भी पूर्ण योगदान रहा। यह सारी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान ने दी ।