चिरकुंडा। चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में मतदान केदो पर बूथ लेवल ऑफिसर का उत्साह बढ़ाने के लिए शुक्रवार को मुझे अपने बीएलओ पर गर्व है इस निमित्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की जानकारी लेने 39 निरसा विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एग्यारकुंड प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार विभिन्न मतदान केंद्र पर पहुंचकर कार्यक्रम का अवलोकन किया। इस अभियान में सभी वोटर अपने-अपने बूथ पर जाकर बीएलओ के साथ सेल्फी का कार्य किया बीडीओ कर्मकार उत्क्रमित मध्य विद्यालय लायकडीहमें स्थित मतदान केंद्र संख्या 364, 365 एवं नंदलाल इंस्टीट्यूशन चिरकुंडा में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 348, 349, 350, 351, 358 में बीएलओ का उत्साहवर्धन कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर एग्यारकुंड प्रखंड के नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा,निर्वाचन आपरेटर अमित कुमार तिवारी, छत्रपति शाही,किसकू,बीएलओ रेखा बॉउरी,सावित्री बॉउरी,सीता बाउरी,इंद्राणी दत्ता,सविता बॉउरी,कुंती कुमारी कोसर खान , प्रवीण खातून,शिवानी दे,प्रवीण खातून,संतलाल बैठा,उत्तम कुमार मंडल ,देवेंद्र कुमार सिंह,संतोष कुमार ,प्रमोद राव,विदन मंडल ,सोना दास आदि थे।