गोयनका मंदिर में नवदिवसीय नवरात्र उत्सव – अनेकों कार्यक्रमों का सिलसिलेवार हुआ आयोजन

कोलकाता। श्री श्री बीरां बरजी सेवा समिति, गोयनका मन्दिर, कोलकाता में नव दिवसीय नवरात्र उत्सव 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक धूमधाम से मनाया गया। गोविन्द राम गोयनका, इन्दु सुशील गोयनका, राज गिरधारी गोयनका, मंजू सज्जन गोयनका, सीमा पवन गोयनका, राधा राज कुमार गोयनका, प्रभा राज कुमार गोयनका, शोभा अशोक गोयनका, आशा बिनोद गोयनका, मंजू ईश्वर प्रसाद गोयनका, शीला विजय गोयनका, इंद्र चन्द्र गोयनका, पवन बंसल, विनय सोन्थलिया, जुगल अग्रवाल , शंकर लाल डोकानिया आदि ने आयोजन में उपस्थिति दर्ज करायी और मातेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त किया । कुसुम पवन गोयनका (लॉर्ड्स) अध्यक्ष , अंजू सुभाष चंद्र गोयनका प्रधान सचिव , मंजू शिव कुमार गोयनका , रेनू प्रमोद गोयनका, सुशीला महेश गोयनका , माया पवन कुमार गोयनका (पंचवटी), सरोज श्रवण कुमार गोयनका, रुपा राम रतन गोयनका, विनीता विजय गोयनका, पूजा पवन गोयनका (सोनू), सीमा कमल कुमार गोयनका (पंचवटी), कविता प्रदीप कुमार गोयनका, शिखा विपुल अग्रवाल , निर्मल गोयनका, शिव रतन गोयनका, विमल कुमार गोयनका, मोना गोयनका,सुनिता गोयनका, अमृता विकाश गोयनका, निवान गोयनका, उमा ओम प्रकाश अग्रवाल ,ईशा अग्रवाल ,यशोदा गोयनका, रेनू सुभाष गोयनका, कृष्ण गोयनका
राकेश गोयनका, सूर्य कान्त गोयनका, पंकज गोयनक आदि व्यवस्था को बनाने में सक्रिय रहें । रिया शर्मा , सूरज शर्मा , दलजीत गुरप्रीत सिंह, अनुराग बेदी, अभिजित कोहर, प्रियंका गुप्ता, निकिता शर्मा , मोनू दधिच , गोपाल डालमिया, हर्षिता डिडवानिया, संजय नाथानी ने मीठे और कर्ण प्रिय भजनों की प्रस्तुतियाँ रखी । माँ का श्रृंगार अति मनभावन और सभी के मन के मोह लेने वाला रहा ।ध्वजा उत्सव, गजरा उत्सव, चुनरी उत्सव, ढाक एवं डांडिया उत्सव, सिन्दूर खेला आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?