कोलकाता, २० अक्टूबर, सोसायटी बेनिफिट सर्कल ने मोहम्मद अली पार्क में आयोजित दुर्गा पूजा में ५ दिवसीय निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रारंभ किया। यह शिविर २० अक्टूबर से २४ अक्टूबर २०२३ तक अनवरत चलेगी। संस्था के कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र गोएनका के नेतृत्व में यह शिविर आयोजित की गई है। अध्यक्ष पवन बंसल, प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान के साथ मोहम्मद अली पार्क यूथ एसोसिएशन के कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रमोद चांडक, प्रधान सचिव सुरेंद्र शर्मा, अशोक ओझा, देवकी धेलिया, बिमल झुनझुनवाला, बृजेंद्र शर्मा, नितिन चांडक, बिनोद अग्रवाल, अनु मिश्र, सचिन अग्रवाल, अरुण झुनझुनवाला आदि की उपस्थिति में शिविर का सुप्रारंभ हुआ। ज्ञात रहे कि इस शिविर के द्वारा लाखों की संख्या में दर्शनार्थियों की सेवा की जाती है। इसकी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान ने दी।
