कोलकाता। पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन (अंतर्गत अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन) के एक बार फिर से नंदकिशोर अग्रवाल अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। संविधान के तहत राष्ट्रीय सम्मेलन द्वारा गठित श्री गोपीराम धुवालिया के चेयरमैनशिप में गठित तदर्थ कमिटी ने मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में श्री मुकेश खेतान सहायक चुनाव अधिकारी के तौर पर श्री नितिन अग्रवाल तथा श्री अजय अग्रवाल को नये अध्यक्ष को चुनाव करवाने हेतु नियुक्त किया था। निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा सोंपी गई रिपोर्ट के आधार पर श्री नन्दकिशोर अग्रवाल को सत्र 2023-25 के लिए निर्वाचित अध्यक्ष घोषित किया गया। इस मौके पर तदर्थ कमेटी के चेयरमैन श्री धुवालिया सहित संयोजक श्री संजय भरतिया, चुनाव अधिकारीगण सहित अन्य सदस्य सर्वश्री विश्वनाथ भुवालका, पवन बसंल, गोविन्द पसारी, पवन मुरारका, संजय अग्रवाल, दिनेश सिंघानिया, अनिल डालनिया, अशोक पुरोहित, सुभाष गोयनका, अनूप अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे। श्री अग्रवाल के निर्वाचित घोषित होते ही शाखाओं एवं सदस्यों द्वारा उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। सभी ने उम्मीद जताई कि श्री अग्रवाल के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन समाज हित में और ज्यादा सराहनीय व उल्लेखनीय कार्य करेगा।
