लता मंगेशकर की 94वीं जन्म जयंती के अवसर पर आरज़ू सभागार, दादर, मुंबई में सुर ताल संगम की खास पदाधिकारियों और मुंबई के प्रसिद्ध कलाकारों ने राष्ट्रीय जय हिंद सैनिक संस्था के बैनर के तहत ‘सुर साधिका’ सीजन 6 का आयोजन किया।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद संस्था की निदेशक और महिला ब्रिगेड की उत्तर प्रदेश अध्यक्षा,अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका डॉ. जया श्रीवास्तव ने ऐ मेरे वतन के लोगों गाकर भारत रत्न लता मंगेशकर को स्वरांजली अर्पित करते हुए सभी की आंखें नम कर दीं। फिर सुर ताल संगम की प्रमुख पदाधिकारियों और कलाकारों में सम्मिलित बाल मंच की संयुक्त सचिव अनिता सिंह, महिला मंच की संरक्षिका सीमा श्रीवास्तव, सदस्या गीता चंद्रा, बाल कलाकार अमन जावेद फ़ारूक़ी सहित मुंबई निवासी सुप्रतिष्ठित कलाकारों डॉ. राजेंद्र गावड़े, आद्या श्रीवास्तव, दीपक खैरनार, विनोद मोजिद्रा आदि के साथ लता जी को संगीतमय श्रद्धांजलि देकर सभी को भाव विह्वल कर दिया।
मुख्य अतिथि श्री बाबूभाई भवानजी (पूर्व उपमहापौर, मुंबई), डॉ ए के सक्सेना (परमाणु वैज्ञानिक),विशिष्ट अतिथि श्री राज के मेहता, जय हिंद सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंजाब राव मुधाणे, दीपक बोम्बले, अपूर्वा दाभोलकर, तेजाराम देवासी, एस के मिश्रा, अश्वनी पवार, चंद्रकांत गायकर, सुनील वडतकर, पिरखान पठान, सन्मा सावर्डेकर आदि ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और शुभकामनाएं दीं और सुर ताल संगम के संरक्षक श्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव तथा सहर जावेद फारुकी ने ऐसे बेहतरीन कार्यक्रम भविष्य में भी करने की उद्घोषणा की।
कार्यक्रम के अंत में श्री पंजाबराव लक्ष्मण मुधाणे, श्रीमती मधुबाला जंगले, महासचिव जनार्दन जंगले आदि आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों और कलाकारों को अंगवस्त्र, बुके और प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान करके सम्मानित किया।