दुर्गापुर। औद्योगिक नगरी दुर्गापुर के कनिष्क मोड स्थित सड़क पर गुरुवार की शाम अचानक धसान होने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. सड़क धंस जाने से लिंक रोड जाने वाली सड़क पर आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हो गया .सूचना पाकर दुर्गापुर स्टील प्लांट(डीएसपी ) के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे एवं स्थिति का निरीक्षण करते हुए इसकी मरम्मत कार्य शुरू किया.धंसने वाले गड्ढे को बालू से बंद करने की व्यवस्था की गई और किसी भी खतरे से बचने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
ज्ञात हो कि कनिष्क मोड रोटरी के पास का सड़क लिंक रोड होकर मेन गेट होते हुए डीएसपी प्लांट तक जाती है .इस सड़क से हर दिन सैकड़ों डीएसपी कर्मी एवं अधिकारी वाहनों से ड्यूटी आना जाना करते हैं. सड़क धंस जाने से कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गई .जिससे डीएसपी कर्मियों एवं आम नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ी. इसको लेकर डीएसपी के अधिकारीयों नें बताया कि सड़क धसने की खबर मिलते ही विभागीय कर्मचारी सड़क मरम्मत करने भेजे गए हैं. जल्द ही सड़क मरम्मत कार्य पूरा कर आवागमन सुचारू कर दिया जाएगा.