चिरकुंडा।प्रेरणामय महिला समिति के तत्वाधान में चिरकुंडा द्वारा सोनार बंगाल स्थित रेलवे क्रासिंग के पास प्रकृति फार्म (एफसीआई गोदाम) में 30 सितंबर से नौ दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम पैर एवं कैलिपर्स शिविर के आयोजन को ले समिति के सदस्यों द्वारा गुरूवार की संध्या प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
समिति के सदस्यों ने बताया कि यह चिरकुंडा क्षेत्र में चौथा कैंप का आयोजन किया जा रहा है समिति का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग रहित क्षेत्र बनाना है।उन्होंने कहा कि महावीर सेवा सदन कोलकाता के सहयोग से महिला समिति द्वारा प्रत्येक 4 साल पर एक बार कैंप का आयोजन किया जाता है।अभी तक 100 से ऊपर रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है तथा 200 से ऊपर का लक्ष्य है वहीं चिकित्सकों के परामर्श से लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल बैशाखी व व्हीलचेयर भी दिया जाता है।समिति का यह उद्देश्य है कि दूसरों पर निर्भर लोगों को आत्मनिर्भर बनाना।प्रेस वार्ता में प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर सुनीता अग्रवाल,अध्यक्ष श्रुति दुदानी,शोभा अग्रवाल कुमुद गढ़याण,राज अग्रवाल,रेनू अग्रवाल,मीरा गढ़याण,संतोष शर्मा,रीता गढ़याण,किरण सर्राफ, ममता चौधरी,पूजा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल,अनीता भुकानिया,मधु पोद्दार,शिवानी पोद्दार,संगीता अग्रवाल,स्वाती अग्रवाल,निधी अग्रवाल,बसु रुंगटा,चारु केजरीवाल,माला शर्मा,सारिका गढ़याण,रजनी चौधरी,मीणा जलान,कुसुम खरकिया,रचना कपाही आदि थे।