बराकर । सावन की सोमवारी पर नदी तट स्थित शिव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि सावन की सोमवारी को लेकर विभिन्न शिवालयों में कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है । इसी दौरान आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 68 के नदी तट स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक जलाभिषेक तथा श्रृंगार और पूजा का आयोजन किया गया । धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य यजमान के रूप में जमुना हलवाई ने विधिवत पूजा संपन्न किया । मालूम हो कि शिव मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर में विभिन्न तरह के धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है । जहां आसपास के क्षेत्र के लोग उपस्थित होकर धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेते हैं । सोमवार को हुए रुद्राभिषेक में आसपास के क्षेत्र के कई महिला पुरुष भक्त उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया ।