बर्दवान। मारपीट के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये एक व्यक्ति की खबर करने गये एक पत्रकार के साथ पुलिस के सामने ही आरोपी ने दुर्व्यवहार किया गया.घटना गुरुवार सुबह की है.एक व्यक्ति के साथ मारपीट के आरोप में अप्पू कुमार दास नामक व्यक्ति को कांकसा थाने की पुलिस ने कांकसा के राजबांध स्टेशन से सटे इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अप्पू कुमार दास को जब गुरुवार सुबह करीब 11 बजे दुर्गापुर महकमा अदालत में पेशी के लिए ले जाया गया, तो गिरफ्तार व्यक्ति ने कांकसा थाने की पुलिस के सामने समाचार संकलन करने आये एक पत्रकार से दुर्व्यवहार किया.
कांकसा थाने के पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार अप्पू कुमार दास झारखंड का रहने वाला है. वह कई वर्षों से काम के सिलसिले में कांकसा के राजबांध स्टेशन से सटे इलाके में रह रहा है.
मालूम हो कि बुधवार की दोपहर अप्पू कुमार दास ने तापस मंडल नामक व्यक्ति की पिटाई कर दी.कांकसा के गोपालपुर निवासी तापस मंडल ने बुधवार को कांकसा थाने में इस घटना को लेकर अप्पू कुमार दास के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.आरोप पत्र में कहा गया है कि उन्होंने अप्पू कुमार दास को एक पुराना फ्रिज खरीदने के लिए पैसे दिए थे काफी समय तक उसे पुराना फ्रिज नहीं मिला तो वह अपने पैसे वापस मांगने गया.तभी राजबांध स्टेशन के पास कथित तौर पर उनकी पिटाई की गई। इसके बाद उन्होंने कांकसा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. कांकसा थाने की पुलिस ने बुधवार की रात राजबांध स्टेशन से सटे इलाके से अप्पू कुमार दास को गिरफ्तार कर आज दुर्गापुर महाकुमा अदालत में पेश किया।