*रानीगंज*। रानीगंज व्यायाम समिति प्रगाण में श्री राणी सतीजी सत्संग समिति की ओर से सावन पावन अवसर पर महिलाओं द्वारा 32 वा श्री दादी जी का सामूहिक मंगल पाठ का वार्षिक उत्सव मनाई गई।
इस मंगल पाठ आयोजित में 600 महिलाओं ने मंगल पाठ में हिस्सा लिया।
करीब एक हजार से ज्यादा महिलाओं ने एक जैसी चुनरी वाली साड़ी धारण कर कर मंगल पाठ किया। दादी जी दरबार की मनोरम झांकी के दिव्य दर्शन कार्यक्रम में देखने को मिला।
इस अवसर पर सत्संग समिति के अध्यक्ष कैलाश कयाल,सचिव अनील कयाल,संयोजक अशोक संथोलिया,विजय भालोटीया,ओम प्रकाश शर्मा,रामचन्द्र मुराका,नवीन तुलसियान,टोनी कयाल,सुरेश भलोटिया,रवि झुंझुनवाल, रवि मोदी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।