/ रानीगंज रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय शर्मा के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वन भोज का आयोजन हुआ। इससे पूर्व फ्लैग होस्टिंग एवं जवानों ने परेड किया। उसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में रानीगंज रेलवे सभी विभागों के अधिकारियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ सभी अधिकारियों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय शर्मा के कार्यों की सराहना व्यक्त किया एवं कहा कि आरपीएफ इंस्पेक्टर सभी को एकजुट होकर विभिन्न पूजा त्यौहार के कार्यक्रमों में जोड़ते हैं इससे सभी अधिकारियों को अपने कार्य करने में भी काफी सुविधा होती है सभी एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं।
इंस्पेक्टर अजय शर्मा ने बताया कि हमें अपने ड्यूटी का दायित्व सही ढंग से निभाना है मिलजुल कर कार्य करना है रेल यात्रियों को किसी तरह की असुविधा मत हो इसका ध्यान सदैव रखना है इस मौके पर आरपीएफ के जवानों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की।