आसनसोल:राष्ट्रीय एकता की दिशा में सराहनीय कार्य करने वाले विभूतियों और प्रतिभाओं को नेशनल इंटीग्रेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से किया गया विभूषित।ज्ञात हो कि मानवाधिकार के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही संस्था इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से दिल्ली के गांधी पीस फाउंडेशन स्थित प्रेक्षागृह में नेशनल इंटीग्रेशन एक्सीलेंस अवार्ड्स समारोह,सीजन 3 का आयोजन किया गया।इस समारोह में उन प्रतिभाओं और विभूतियों को इस अवॉर्ड से नवाजा गया,जो अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए राष्ट्रीय एकता की दिशा में भी सराहनीय कार्य कर रहे हैं।समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।मुख्य अतिथि पदमश्री जितेंद्र सिंह शंटी,सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. रोमेश गौतम,विशिष्ट समाजसेवी तथा भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा,दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर प्रशांत नेमा आदि ने दीप जलाया।सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सम्मान पाने वाले विभूतियों को बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया।उन्होंने कहा कि हम मानवाधिकार के क्षेत्र में बेहतर कार्य करना चाहते हैं।संस्था के राष्ट्रीय संयोजक अरुण बर्मन ने स्वागत भाषण दिया।सभी अतिथियों ने ह्यूमन राइट्स के मुद्दे पर अपनी बातें रखीं।जिन विभूतियों को सम्मानित किया गया, उनमें शामिल हैं सोशल एक्टिविस्ट जितेंद्र सिंह शंटी,पुलिस अधिकारी प्रशांत नेमा,अधिवक्ता डॉ. रोमेश गौतम,समाज सेवी डॉ. राज गौतम,मनीष सांखला,अमर सिंह सागर,जाह्नवी ककाती,अरुंधति मिश्रा,विवेक शर्मा,मुनींद्र नाथ कलिता, रोप जंप एथलीट जोरावर सिंह,शायर इमरान अहमद,एक्टर वरुण सूरी,पत्रकार योगेश कौशल,अनिल अरोरा,पारा एथलीट डॉ. दिव्या गोयल,रेडियो जॉकी राहुल मकीन,मोटिवेशन स्पीकर रूपम मुखर्जी,सूफी गायक समीर खान नियाजी,कवयित्री काव्यमणि बोरा,फिल्म अभिनेत्री निशा सिंह,उर्दू पत्रकार आबिद अनवर,फिल्म डायरेक्टर रमेश जुगलान,दीपा मेंदीरत्ता,पत्रकार रवींद्र सिंह मोदी, योगा इंस्ट्रक्टर श्रेया राठौर देव,पत्रकार चौधरी ए एन शाह,रवींद्र चहल,टीवी एंकर निधि सिंह,लोकेश वर्मा,पंकज बनाई, डॉ. पवन वर्मा,अनूप पटनायक आदि।सम्मान पाकर सभी के चेहरों पर खुशी की लकीरें दिख रही थीं।मंच संचालन निधि सिंह ने किया।पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।धन्यवाद ज्ञापन अरुण मिश्रा ने किया।
