कोलकाता, 20 जुलाई । पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से सटी सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ ने 7.5 लाख बांग्लादेशी मुद्रा बरामद की है। तस्कर इसे भारत से बांग्लादेश में तस्करी की फिराक में थे। बीएसएफ की ओर से गुरुवार दोपहर जारी बयान में बताया गया है कि बुधवार की रात सीमा चौकी मटियारी के पास खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने घात लगाकर नजर रखना शुरू किया था। तभी कुछ तस्कर भारतीय सीमा की ओर से बांग्लादेश सीमा की ओर जाते नजर आए जिन्हें घेरने की कोशिश शुरू कर दी गई लेकिन जवानों को अपनी ओर आता देख घनी झाड़ियों और घने अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए। क्षेत्र की सघन तलाशी लेने पर चार बंडल बांग्लादेशी मुद्रा बरामद हुई जो 7.5 लाख टाका है। उसे कस्टम विभाग बानपुर को सौंप दिया गया है।